तनोट माता के करेगी दर्शन-भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शारदा
जैसलमेर 2 अक्टूबर । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे अपनी देवदर्षन यात्रा के तहत 3 अक्टूबर मंगलवार को एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आ रही है। इस दौरान वे भारत पाक सीमा पर स्थित तनोट मातेष्वरी मंदिर व भादरिया राय माता मंदिर में पूजा अर्चना कर देष प्रदेष में सुख शांति की कामना करेगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के कार्यालय से प्राप्त यात्रा कार्यक्रम अनुसार श्रीमती वसुंधरा राजे मंगलवार को बाड़मेर से हेलिकाॅप्टर से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर दिन में 11ः10 पर तनोट माता मंदिर पहुंचेगी और मंदिर में देश-प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना करते हुए आने वाले चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से विजय हो ऐसी कामना करेंगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद वे तनोट मंदिर में पूजा अर्चना कर वहां से 12 बजे सीधे भादरिया राय मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेगी। भादरिया में दर्षन करने के बाद उनका बालोतरा जिले में जसोल व आसोतरा में दर्षनों के लिये आने का कार्यक्रम है।