हर महीने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के श्रेष्ठ पत्रकार का सम्मान करेगी जार उदयपुर इकाई

Share:-

-जनहित के मुद्दे उठाने वाले नागरिकों को भी जोड़ा जाएगा
उदयपुर, 11 सितम्बर(ब्यूरो): उदयपुर जार की साधारण मासिक बैठक यहां कुमावत संस्थान पर आयोजित हुई। इसमें गत माह जयपुर में संपन्न एनयूजेआई के राष्ट्रीय पत्रकार अधिवेशन में शामिल सदस्यों ने अपने अनुभव और संस्मरण सुनाए।
इस दौरान हाल ही में उदयपुर यूआईटी पत्रकार प्लॉट योजना में आवंटित कोटे में वंचित और पात्र रहे जार सदस्यों के लिए प्रदेशाध्यक्ष सुभाष शर्मा और जिला महासचिव दिनेश भट्ट के नेतृत्व में यूआईटी को एक पत्र तैयार कर देने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही पूर्व में घोषित नई पत्रकार आवासीय योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए भी सरकार को पत्र लिखने का निर्णय किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकार द्वारा पूर्व में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आवासीय योजना को धरातल पर लाने के लिए भी पत्र लिखने का निर्णय किया गया।
जार उदयपुर इकाई जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ‘राजदीप’ ने सभी सदस्यों की सहमति और अनुमोदन के बाद प्रति माह के प्रथम रविवार को मासिक बैठक रखने का सामूहिक निर्णय किया, जिसे वरिष्ठ सदस्य नानालाल आचार्य और हरीश नवलखा नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा जार उदयपुर कार्यालय के लिए किसी सरकारी-अर्द्ध सरकारी भवन के लिये प्रयास किए जाने, प्रति माह उदयपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की श्रेष्ठ खबर और इसके लिए चयनित एक-एक पत्रकार का सम्मान करने, जनहित के मुद्दे उठाने वाले नागरिकों को भी इस कार्यक्रम के साथ जोड़ने, जार उदयपुर टीम के अधिकृत सदस्यों की सूची पीआरओ ऑफिस को सौंपने तथा मौसम अनुकूल होते ही जार उदयपुर इकाई की ओर से पारिवारिक गोठ करने पर सहमति बनी।
बैठक में सुभाष शर्मा, कौशल मूंदड़ा, राजेश वर्मा, नानालाल आचार्य, दिनेश भट्ट, गोपाल लोहार, हरीश नवलखा, यतीन्द्र दाधीच, मदन चौधरी, यशवंत सालवी, नरेंद्र कहार, योवन्त राज माहेश्वरी, हरीश लोहार, अभय पंवार, जयवंत भेरविया, बाबूलाल ओड, लक्षित लोहार, दिनेश शर्मा, जितेन्द्र माथुर, दिनेश हाड़ा आदि उपस्थित रहे। बैठक में जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए उदयपुर जार सदस्यों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *