रामदेवरा और पोकरण दौरे में मीडिया से रू-ब-रू हुए केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री
जैसलमेर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्य में जल जीवन मिशन के धीमी गति से क्रियान्वयन पर चिंता जताई और कहा कि अधिकारी कई स्थानों पर घोर लापरवाही बरत रहे हैं। पूरे देश में राजस्थान इस मिशन में नीचे से दूसरे नम्बर पर है, जबकि बजट आवंटन में सबसे आगे है।
शेखावत शनिवार को अपने रामदेवरा और पोकरण दौरे के दौरान मीडियाकर्मियों से रू-ब-रू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में देश भर में सर्वाधिक पैसा राजस्थान को मिला है, लेकिन काम बहुत कम हुआ है। 40 हजार करोड़ का बजट आवंटन हुआ है। इसमें से मात्र 7 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। प्रगति के मामले में नीचे से दूसरे स्थान पर है। गहलोत सरकार काम नहीं करके अपनी नाकामियों का घड़ा दूसरों के सिर पर फोड़ना चाहती है। इसमें उनका महारथ हासिल है।
पोकरण का उदाहरण देते हुए शेखावत ने कहा कि पोकरण क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौती पेयजल है, लेकिन यहां अधिकारियों के स्तर पर घोर लापरवाही जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हो रही है। वे बोले कि मैंने एडिशनल चीफ सेक्रेटी से भी बात की है। पोकरण और आसपास के क्षेत्र की पूरी योजनाओं की समग्र्र तरीके से जांच कराने की जरूरत है। सर्विस डिलीवरी को सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिलाधिकारी को भी निर्देश दिए गए हैं। आगामी दो सप्ताह में एक बैठक जैसलमेर में करेंगे, जिसमें उच्चाधिकारियों के साथ बैठकर विचार करेंगे। प्रोजेक्ट पूरा होने तक आपात स्थिति में पेयजल की व्यवस्था कैसे करेंगे। इस पर भी चर्चा होगी।
राज्य की राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने पूरे राज्य में जनआक्रोश रैलियां निकाली हैं। इसमें राज्य सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश दिखाई दिया है। कांग्रेस सरकार की योजनाओं की विफलता के बारे में मंत्री और विधायक एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बार कांग्रेस का सफाया होने वाला है। यह बात भाजपा नहीं कह रही। इनके कांग्रेस के लोग कह रहे हैं। कोई कहता सिटी बस में जाने लायक बचेंगे तो कोई कहता हैं फॉर्च्युनर में जाने लायक बचेंगे।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश अमृतकाल से गुजर रहा है। फलोदी और रामदेवरा के रेलवे स्टेशनों को अपग्रेडेशन योजना में लिया गया है। रामदेवरा पूरे देश का प्रमुख तीर्थस्थल है। लाखों यात्री यहां आते हैं। इस रेलवे स्टेशन का विस्तार व आधुनिकीकरण के लिए भव्य स्वरूप में रामदेवरा का रेलवे स्टेशन बने, इसके लिए रेल मंत्री ने 18 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। आगामी एक वर्ष में इस परियोजना के पूरे करने का संकल्प है।
पोकरण में परमाणु परीक्षण की सिल्वर जुबली के अवसर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को बीएसएफ की 87 बटालियन में आयोजित समारोह में शिरकत करने भी पहुंचे। सीमा सुरक्षा बल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पोकरण आए मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि परमाणु विस्फोट करके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने साहसिक कदम उठाया था। हमने पूरे देश के सामने यह भरोसा भी दिलाया गया कि हम इसे पहले इस्तेमाल नहीं करेंगे, लेकिन भारत की अस्मिता के सामने कोई आता है और अखंडता को चुनौती देगा तो हम चूकेंगे नहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह संदेश भी दिया है कि भारत के खिलाफ किसी भी प्रकार की गतिविधियां चाहे वह भारत की भूमि पर हो या भारत के बाहर, बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शेखावत ने पोकरण परमाणु परीक्षण की सिल्वर जुबली को लेकर एक संदेश लिखकर बीएसएफ की 87 बटालियन में आने पर प्रसन्नता जताई।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मेरा सदैव से बीएसएफ को लेकर एक अलग ही लगाव रहा है। इस ऐतिहासिक दिन पर पोकरण स्थित 87 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय पहुंचकर बल के जवानों और अधिकारीयों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर जवानों के पोखरण पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री भी देखी। 87 बटालियन के सीओ, समस्त अफसर्स और जवानों को मेरी बहुत-बहुतशुभकामनाएं।
इससे पूर्व केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लाहोवट एवं फलोदी प्रवास के बाद शुक्रवार रात रामदेवरा पहुंचकर रात्रि विश्राम किया। शनिवार को सुबह बाबा रामदेव जी के दर्शन किए। मंगला आरती में सुबह समाधि पर पूजा अर्चना के बाद ज्योत के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
पोकरण विधानसभा क्षेत्र में प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत आज सुबह बाबा रामदेव जी की पवित्र भूमि रामदेवरा में पंचायत समिति भवन भी पहुंचे। पंचायत समिति में केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया गया। केन्द्रीय मंत्री यहां पर क्षेत्र के लोगों से मिले। बाद जनसुनवाई में सभी से आत्मीयता से मुलाकात की। यथा सम्भव समस्याओं को जाना वहीं पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारीयों को निर्देश भी दिए। उन्होंने लोहारकी में भी आमजन से मुलाकात कर समस्याओं को सुना। केन्द्रीय मंत्री पंचायत समिति नाचना पहुंचे तो गुलाब की पंखुड़ियो से पुष्प वर्षा की गई। उसके बाद में जन संवाद किया। इसमें बड़ी संख्या मे क्षेत्र लोग उपस्थित रहे। मंत्री शेखावत ने बाद में नौख व कानसिंह की सिड्ड में भी जन संवाद किया एवं जन सुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत जैसलमेर के नाचना में परम मित्र शिक्षक अर्जुन राम जी सैन के निवास स्थान पर भी गए। एक साथ जाजम पर बैठकर एक ही बाजोट पर भोजन किया। अर्जुन राम जी केन्द्रीय मंत्री शेखावत के छात्र जीवन में साथ रहे है।