सर्वब्राह्मण महासभा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
आबूरोड, 27 सितंबर : सर्वब्राह्मण महासभा प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को रैली के रूप में कलेक्ट्रेक्ट पहुकार मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा। इसमें जयपुर रेलवे स्टेशन के पास परशुराम की मूर्ति तोड़ने पर रोष जताते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कारवाई की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया है कि जयपुर रेलवे स्टेशन परशुराम चौक स्थित भगवान परशुराम की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़कर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सामाजिक हिंसा फैलाने का प्रयास किया गया है। इससे संपूर्ण ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में इस प्रकरण को जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कारवाई करवाने तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति नही हो इसके लिए समुचित प्रबंध करवाने की मांग की गई है। इसके साथ ही इस मामले में तुरंत कारवाई नही होने पर ब्राह्मण समाज द्वारा संपूर्ण प्रदेश बंद का आव्हान करने की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्योतिषाचार्य अंकित रावल, जिला अध्यक्ष पुखराज रावल, अंकुर रावल सारणेश्वर, अमृतलाल रावल धनारी, जगन रावल फुलेरा, हरिभाई रावल पिंडवाड़ा एवं अरुण ओझा सिरोही मौजूद रहे।