जयपुर,18 मार्च (ब्यूरो) : सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के तत्वावधान में राजस्थान आईटी दिवस के अवसर पर आईटी मेगा जॉब फेयर रविवार से राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में शुरू होगा। जिसमें आईटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, इलैक्ट्रिकल, बैंकिंग एवं फाइनेन्स, कन्सल्टिंग, पेट्रोलियम, बीपीओ, सिविल एवं अन्य विभिन्न अग्रणी सैक्टर्स की 400 से अधिक कंपनियों में रोजगार के शानदार अवसर दिए जाएंगे। हालांकि शुक्रवार को आई तेज बारिश और अंधड़ से समारोह स्थल पर अव्यवस्थाओं का नजारा देखने को मिल रहा है।
पार्किंग स्थल पर बारिश से भरा पानी
पार्किंग स्थल पर पानी का भराव होने से काफी परेशानी हो रही है। स्वागत के लिए लगाए गए गेटों का एलाइनमेंट भी बिगड़ गया है। गेट टेढ़े हो गए थे, जिसे बाद में बड़ी मुश्किल से सीधा किया गया। समारोह के लिए बनाए गए डोम वाटरप्रूफ होने के बाद में भी पानी से भरा नजर आ रहा है। जिसे सुखाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नियम कायदों को ताक में रखकर समारोह स्थल के बाहर बैरीकेड तोडक़र रास्ते निकाले गए हैं।
फेयर में 40 हजार युवाओं के भाग लेेने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक होगा। भारी भीड़ को देखते हुए स्पेशल चल वॉश रूम मंगाए गए है। खास बात यह है कि इसमें गंदला बाहर नहीं फैलेगा। इसके साथ ही भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पार्र्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन के लिए सीएम अशोक गहलोत कर सकते हैं।