जयपुर, 8 अप्रैल (ब्यूरो): मानसरोवर के वार्ड 69 में शनिवार को विधायक अशोक लाहोटी ने सडक़, फुटपाथ और सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कार्यों का शुभारंभ। स्थानीय पार्षद आशीष शर्मा ने बताया कि वार्ड स्थित पार्कों के बाहर फुटपाथ पर इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाई जाएगी। इस दौरान विकास समिति पदाधिकारियों राजेंद्र शर्मा रामकुमार बंसल, ओम कपूर, आरसी शर्मा, अनुराग दुबे, जीएचंद्रकला जैन, बसंत कौर के द्वारा किया गया। इस मौके पर जोन 47 व 48 के सभी सम्मानित नागरीकगण उपस्थित रहे।
2023-04-09