चाकसू, 2 मई : उपखंड के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में दौसा-अजमेर रिंग रोड पर मंगलवार तडक़े एक ओडी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे कार में 3 छात्राएं सहित 1 युवक की मौत हो गई। जबकि 2 जने गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें परिजन निजी अस्पताल में ले गए । मृतकों में शामिल तीनों छात्राएं निवाई वनस्थली यूनिवर्सिटी की बताई जा रही है पुलिस ने सभी शवों को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के आने की बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
चाकसू थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में रिंग रोड से अजमेर से एक ओडी कार जयपुर की तरफ आ रही थी उस वक्त कार का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से जाकर टकरा कर पलट गई। कार में 3 युवतियों सहित 6 जने सवार थे। इनमें राजेश चौधरी निवारू रोड और 3 छात्राए जो वनस्थली यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी इन चारों जनों की मौत हो गई। जिनके शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है । 2 जने गम्भीर घायल हुए उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिनकी हालत भी गम्भीर बताई जा रही है ।
एयरबैग भी नहीं बचा सका जान
दुर्घटना के वक्त एयरबैग खुल तो गए लेकिन कार में सवार लोगों की जान नहीं बचा सकें। वही दुर्घटना इतनी भयंकर थी कार का इंजन भी बाहर निकल गया और वह कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।
2023-05-02