उदयपुर,11 अगस्त(ब्यूरो): उम्रकैद की सजा पा रहे एक कैदी से उदयपुर की सेन्ट्रल जेल में मोबाइल बरामद हुआ है। इसको लेकर जेल प्रशासन ने सूरजपोल थाने में मामला दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल जेल के उप कारापाल ओंकारलाल जोशी ने कदमाली—निम्बाहेड़ा निवासी कैदी तूफान पुत्र नानूराम बंजारा से मोबाइल बरामद होने का मामला दर्ज कराया है। जिसमें उसने बताया कि औचक निरीक्षण तथा सघन तलाशी के दौरान कैदी के पास मिले चावल के डिब्बे से कीपैड वाला मोबाइल फोन चालू हालत में मिला। बताया गया कि 9 जुलाई 2019 को अपर सेशन न्यायाधीश संख्या 2 निम्बाहेड़ा की अदालत ने हत्या तथा हथियार रखने के मामले में दोषी ठहराते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी और उसके बाद से वह जेल में रह रहा है।
2023-08-11