जुरहरा: कस्बे में मंगलवार को जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद के नेतृत्व में लोगों ने कामां विधायक जाहिदा खान का विरोध जताते हुए उनका पुतला फूंका गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जाहिदा खान को कांग्रेस का टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। कस्बे के बस स्टैंड पर मंगलवार की दोपहर को जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद के नेतृत्व में काफी संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने कामां विधायक जाहिदा खान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला फूंका गया।
जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद ने बताया कि वे आलाकमान तक इस बात को पहुंचाना चाहते हैं कि कामां से जाहिदा खान को टिकट नहीं दिया जाए और यदि उन्हें कांग्रेस का टिकट दिया जाता है तो इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है इस दौरान काफी संख्या में लोग एकत्रित थे।