शिक्षा राज्य मंत्री के घर के पास मिली लेन-देन की पर्चियों से सनसनी

Share:-

-कई बैंकों की मोहर लगी है गड्डिïयों के रैपर पर

जयपुर, 18 अक्टूबर (ब्यूरो): शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के जयपुर स्थित मकान के पास कचरे के ढेर में लाखों रुपए की गड्डिïयों की पर्ची और रैपर मिले तो इलाके में सनसनी फैलने के साथ ही कौतूहल का विषय बन गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बजाज नगर पुलिस ने अलग-अलग बैंकों की मोहर लगी पर्ची और रैपर बरामद कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जिन पर्ची और रैपर को बरामद किया उनमें एयू स्मॉल बैंक व यूनियन बैंक की मोहर लगी है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस बैंक प्रबंधन से भी जानकारी जुटाएगी।

ये है मामला

घटना बजाज नगर कॉलोनी स्थित शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा के मकान के महज कुछ दूरी की है। स्थानीय निवासी बुधवार सुबह शिक्षा संकुल टहलने निकले थे। उन्हें राहगीरों ने जाहिदा खान के घर के पास भारी मात्रा में नोटों की गड्डिïयों के रैपर और पर्चियां पड़े होने की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रैपर और पर्चियां बरामद की है, जिन पर अलग-अलग बैंकों की सील मोहर और तारीख लिखीं हैं। सूत्रों के अनुसार एक पर्ची ऐसी मिली है जिस पर पैसों के बारे में लिखा है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य संसाधनों से नोटों के रैपर और पर्ची फैंकने वालों का पता लगा रही है। हालांकि घटनास्थल के पास ही एक चेस्ट बैंक होने की भी जानकारी मिली है। पता चला है कि पुलिस ने बैंककर्मियों से पूछताछ की तो सामने आया कि सफाईकर्मी ने बैंक का कचरा फैंका था।

चर्चा यह भी
चुनाव आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग सक्रिय है तो दूसरी ओर पर्चा लीक प्रकरण में ईडी भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। चुनावों में शराब सहित अन्य नशा और धनबल का प्रयोग रोकने के लिए उडऩ दस्ते भी बनाए गए है जो हवाला कारोबारियों सहित प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे पर नजर रखे हुए है। चर्चा यह रही कि राजनेताओं को भारी मात्रा में चुनावी चंदा पहुंचता है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि जिन नोटों की गड्डिïयों से रैपर उतारकर फैंका गया वो काला धन किसी राजनेता को चंदे के रूप में पहुंचा या फिर कोई और मामला। पुलिस अब गांधीनगर एक्लेव और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *