उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले-अंग्रजों को पछाडक़र भारत का विश्व की 5वीं बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनना गर्व की बात
झुंझुनूं, 27 सिंतबर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ बुधवार को लगभग ढ़ाई घंटे के लिए शिक्षा नगरी के रुप में विख्यात जिले में पिलानी कस्बा स्थित बिट्स (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, एक डीम्ड विश्वविद्यालय)कैंपस में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने देश में अनुसंधान और राष्ट्र में विकास की जीवंतता की पुष्टि के साथ छात्रों को नवाचार में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में देश के मौजूदा नेतृत्व की तारीफ की। साथ ही गत सालों में भारत की प्रगति की रफ्तार का जिक्र करते हुए कहा कि सैकड़ों साल तक हम पर राज करने वाले अंग्रेजों को पछाड़ कर आज भारत का विश्व की 5वीं आर्थिक महाशक्ति बनाना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बीते एक दशक में हासिल उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि विकास की रफ्तार बनी रही तो इस दशक के अंत पर हमारा भारत देश विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने गृह जिले में केन्द्र सरकार की बड़ी उपलब्धियों की चर्चा करने के साथ अपरोक्ष रूप से विपक्ष पर व्यंग करते हुए कहा कि कुछ लोगों का हाजमा देश का विकास देख कर बिगड़ क्यों जाता है? इन्हें समझना चाहिए कि हम इतिहास के उस काल खंड में हैं जहां सब कुछ मुमकिन करने की सोच काम कर रही है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी20 में सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ को शामिल करना भारत के सभ्यतागत लोकाचार के साथ गहराई से मेल खाता है। धनखड़ ने विश्व बैंक के चेयरमैन के जी20 सम्मेलन में दिए गए भाषण का हवाला देते हुए कहा कि बीते 5 साल में जो आर्थिक तरक्की की है वो 47 साल में भी सम्भव नहीं था। उन्होंने बताया कि देश का डिजीटल ट्रांजेक्शन यूएसए, यूके, जर्मनी आदि विकसित देशों से 4 गुना ज्यादा है। डाटा कंजप्शन चीन और यूएसए से ज्यादा है। स्टार्टप्स और यूनिकॉर्न आज चीन से ज्यादा हो गया है वहीं सरकारी काम-काज में पॉवर कोकस खत्म होने को है। अब दलाल, बिचौलिए, कमीशन और कट के बिना सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में सरकार की योजनाओं का पैसा ट्रांसफर हो रहा है यहीं नहीं कृषि योजनाओं में किसानों के खातों में सीधे पैसा जा रहा है।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बिट्स विद्यार्थियों को कहा कि आपके लिए गर्व की बात है कि आप उस संस्थान में पढ़ रहे हो जिस इंस्टीट्यूट का उद्देश्य व्यवसायिक या लाभ कमाना नहीं है। बिट्स पिलानी का देश दुनिया में अपना एक नाम है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सैनिक स्कूल दोरासर के छात्रों की भांति यहां पर बिट्स प्रबंधन और स्टूडेंट्स को आमंत्रण दिया कि बिट्स के 50 से 100 स्टूडेंट्स वाइस प्रेसिडेंट के गेस्ट के रूप में दिल्ली आएं। उपराष्ट्रपति भवन की ओर से उन्हें भारत मंडपम, यशोभूमि, नया संसद भवन, प्रधानमंत्री म्यूजियम और वॉर मेमोरियल का भ्रमण करवाया जाएगा। वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि शीतकालीन सत्र बिट्स के 5 स्टूडेंट्स राज्यसभा की कार्यवाही में
उपराष्ट्रपति को एसिस्ट करेंगे।
उपराष्ट्रपति के साथ आए केन्द्रीय मंत्री अुर्जनराम मेघवाल ने कार्यक्रम में पीएम मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई। उन्होंने राज्यसभा के सभापति के रूप में जगदीप धनखड़ की भूमिका को सराहनीय बताया और कविता की कुछ पंक्तियां वाइस प्रेसिडेंट को समर्पित की। इससे पूर्व वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से पिलानी हैलीपेड पर उतरे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का और साथ आए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का बिट्स संस्थान के वीसी प्रो.वी रामगोपाल राव, निदेशक प्रो.सुधीरकुमार बरई, कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, एसपी श्याम सिंह, स्थानीय सांसद नरेन्द्र कुमार, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि आदि ने स्वागत किया। हैलीपेड पर धनखड़ व मेघवाल ने स्थानीय सांसद खीचड़ व एमएलए पूनिया के साथ कुछ देर गुप्तगुं भी की। पिलानी में करीब ढाई घंटे रुकने के बाद 10.30 बजे हेलिकॉप्टर से बीकानेर में अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैलिकॉप्टर से रवाना हो गए।