जनता की मुहिम हुई कामयाब, 27 को उगेगा उम्मीदों का सूरज
बाड़मेर। भारत के उपराष्ट्रपति 27 सितंबर को गुड़ामालानी बाड़मेर मे आईसीएआर भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान हैदराबाद के क्षेत्रीय केंद्र की आधारशिला रखेंगे। महानिदेशक आईसीएआर ने आयोजन कमिटी बनाकर 10 हजार किसानों के साथ महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय राज्य मंत्री की सभा के लिए व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंप दी है। 27 सितंबर को देश के पहले बाजरा अनुसन्धान केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में पहली बार महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुड़ामालानी आएंगे। आईसीएआर- सीएसडब्ल्यूआरआई के डारेक्टर डॉ अरुण कुमार के नेतृत्व में आयोजन कमेटी बनाई गई है। बाजरा अनुसन्धान केंद्र गुड़ामालानी में स्थापित करवाने के लिए गुड़ामालानी के किसानों ने भारतीय किसान संघ के प्रह्लाद सियोल और सामाजिक कार्यकर्ता सालूराम सियोल के नेतृत्व में आंदोलन किया था और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गुड़ामालानी के किसानों की मांग को ध्यान रखते हुए गुड़ामालानी मे बाजरा अनुसंधान केंद्र खोला गया। सियोल ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का आभार जताया और कहा की अब क्षेत्र के किसानों की उम्मीदों को पंख लगेगा जिससे पश्चिम राजस्थान मे विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दुगुनी करने के लक्ष्य में बाजरा अनुसंधान केंद्र मिल का पत्थर साबित होगा। जब राजस्थान में बाजरा अनुसंधान केंद्र की घोषणा हुई तो इसको गुड़ामालानी में स्थापित करवाने के लिए लंबा आंदोलन चला था जिसमें भारतीय किसान संघ के साथ साथ गुड़ामालानी के सैकड़ों लोगों ने ज्ञापन, पत्र लेखन, ईमेल के माध्यम से मांग पत्र भेजे थे।