जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा नहर चौराहा से डीपीएस चौराहा तक सड़क के दोनों तरफ किए गए विभिन्न अतिक्रमणों को हटाया गया।
प्रवर्तन अधिकारी उत्तर प्रवीण गहलोत ने बताया कि जेडीए दस्ते द्वारा बुधवार को नहर चौराहा से डीपीएस चौराहा तक सड़क मार्गाधिकार का मौका निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण के दौरान दस्ते द्वारा मुख्य सड़क भाग एवं सर्विस रोड़ पर अवैध रूप से निर्मित छप्परें, साईन बोर्ड, दुकानों के आगे रखे सामानों, सब्जियों के स्टैण्ड़, चबूतरियां, लोहे के कांटेदार तारों, बलियों व चापों से निर्मित बाड़ों, सिरकियों के छप्परें एवं कच्चे-पक्के निर्माण निर्माणों को जेसीबी की सहायता से हटाया जाकर सड़क मार्गाधिकार को अतिक्रमण मुक्त कर आवागमन हेतु सुचारू किया गया। दस्ते द्वारा दो ट्रैक्टर सामान जब्त कर प्राधिकरण कार्यालय लाया गया, साथ ही दुकानदारों व संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि सड़क सीमा में किसी प्रकार अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें। इसी प्रकार दस्ते द्वारा मौका निरीक्षण के दौरान ग्राम नान्दड़ी खसरा संख्या 26/107 के भूखण्ड़ संख्या 40 व 41 के मध्य स्थित लगभग 25 फीट चौड़े सड़क मार्गाधिकार को लोहे की फाटक लगाकर बंद किया हुआ पाया गया। दस्ते द्वारा अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि सड़क मार्गाधिकार में किए गए अतिक्रमण को स्वयं अपने स्तर पर हटा लेंवें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लायी जावेंगी। कार्यवाहियों के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, से.नि. तहसीलदार चैनसिंह चम्पावत, से.नि.नि. भू-प्रबन्ध रूपाराम मेघवाल मय जेडीए दस्ता मौजूद रहा।
2023-05-24