जोधपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर में व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन, फीटर, एमएमवी, वायरमैन, मशीनिष्ठ, इन्स्ट्रमेन्ट मैकेनिक, कोपा, सीएचएनएम, स्टेनो अंग्रेजी, आईसीटीएसएम, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, आरएसी, डीजल मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन सिविल, टर्नर, प्लम्बर आदि व्यवसाय के रिक्त पद पर अतिथि अनुदेशक की नियुक्ति के लिए योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 अगस्त की सायं 5 बजे तक किए जा सकते है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक (प्रशि.) ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद नियमानुसार पात्र अभ्यार्थियों की योग्यता, अनुभव एवं अन्य मानदण्डों के आधार पर पैनल तैयार किया जाकर आवश्यकतानुसार अतिथि अनुदेशक के रूप में एनसीवीटी के पाठ्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण कार्य के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
अतिथि अनुदेशक को निदेशक प्रशिक्षण, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय जोधपुर के नियमानुसार भुगतान किया जाएगा। अतिथि अनुदेशक के रूप में कार्य आवंटन संस्थान की आवश्यकता एवं संतोषजनक प्रशिक्षण कार्य की शर्तों के अधीन रहेगा। अतिथि अनुदेशक को भुगतान की जाने वाली राशि में नियमानुसार टीडीएस की कटौती की जाएगी। विलम्ब से प्राप्त आवेदनों को पैनल में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।