पुष्कर पुष्कर में रविवार को इजराइली युवक चेन येहेजकेल पार्सीको की हुई मौत के बाद शव का दूतावास के अधिकारी के पहुंचने पर आज अजमेर जे. एल.एन. अस्पताल पोस्टमार्टम किया गया ।
पोस्टमार्टम के बाद शव को पुष्कर यहूदी धर्मस्थल वेड खबाद हाउस लाया गया जहां पर खबाद के बाहर यहूदी सेलानियो मौजूदगी में धर्मगुरु रॉबी सिनसन गोलेस्टिन ने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । उसके बाद सभी लोगो ने सौ कदम चलकर उसकी अंतिम यात्रा में शिरकत की रस्म अदा कर नम आंखों से विदाई दी । धर्म स्थल में यहूदी परंपरा से अंतिम अरदास के बाद पुष्कर पुलिस ने शव इजराइल दूतावास को सौप दिया ।
दूतावास के अधिकारी शव को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए । रविवार को पुष्कर में ठहरे 38 वर्षीय चेन येहेजकेल पार्सिको की हमास आतंकवादी हमले के सदमे को बर्दास्त नही किए जाने के कारण हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी । बताया गया की मृतक के शव को दिल्ली के जाया जाएगा वहा से इजराइल जाने वाले विशेष विमान के द्वारा उसके वतन पहुंचाया जाएगा ।
हमास आतंकवादी हमले के बाद इजराइल जाने वाले विमान सेवा बंद है लेकिन इजराइल सरकार द्वारा वतन वापसी के आदेश के बाद यहूदी युवकों को वापस भेजने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था की गई है उसी विमान में मृतक युवक शव को भेजा जाएगा ।