अंजू के बाद अब राजस्थान की दीपिका इरफन के साथ पहुंची कुवैत धर्म परिवर्तन किया, सामने आई photo

Share:-

डूंगरपुर, 14 अगस्त (ब्यूरो): राजस्थान की अंजू के बाद अब एक और महिला दीपिका अपने दो बच्चों तथा पति को छोडक़र खाड़ी देश कुवैत पहुंच गई है। करीब एक माह पहले लापता हुई इस महिला का सोशल मीडिया पर फ ोटो देखकर उसके परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। यह महिला फ ोटो में बुर्का पहने हुए समुदाय विशेष के लडक़े के साथ नजर आ रही है। उसके बाद परिजनों को जब माजरा पता चला तो वे सकते में आ गए। महिला के परिजनों और सर्व समाज ने इस मामले को लेकर सोमवार को डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
पीडि़त परिवार ने आरोप लगाया है कि इरफ ान हैदर ने दीपिका का ब्रेन वॉश कर विदेश ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया है। परिजनों और सर्वसमाज ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि महिला को वापस भारत लाया जाए। इससे पहले राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी की अंजू पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के लिए परिवार को बिना बताए पाकिस्तान चली गई थी। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक वहां उसने धर्म परिवर्तन कर नसरुल्लाह से शादी कर ली।

14 साल पहले हुई थी दीपिका की शादी
राजस्थान में अंजू की प्रेम कहानी का मामला शांत पड़ा भी नहीं था कि ऐसा ही एक और मामला सामने आ जाने से हडक़ंप मच गया ह। महिला के पति ने बताया की उसकी और दीपिका की शादी 14 साल पहले हुई थी।उनके दो बच्चे हैं। इनमें एक बेटा और एक बेटी है। बेटी 12 और बेटा 10 साल का है। वह खुद मुंबई में नौकरी करता है।बीते 10 जुलाई को उसकी पत्नी दीपिका तबीयत खराब होना बताकर गुजरात के खेड़ ब्रम्हा चली गई। वह अक्सर बीमार होने पर आना जाना करती थी। दीपिका डूंगरपुर जिले के चितरी थाना इलाके के भेमई गांव की रहने वाली है।

सोशल मीडिया में वायरल फ ोटो देखकर पता चला
10 जुलाई को उससे शाम को बात हुई थी। उसके बाद उसने फ ोन रिसीव नहीं किया। फि र उसने उसने एक बार फ ोन कर बताया कि वह बाहर चली गई है। बाहर कहां गई यह नहीं बताया। उसके बाद हाल ही में उसकी एक फ ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उसमें वह बुर्का पहने हुए है।उसके साथ इरफ ान हैदर नाम का लडक़ा है। इरफ ान गुजरात के हिम्मतनगर के नवानगर का रहने वाला है। वायरल हुआ फोटो कुवैत का बताया जा रहा है

ब्रेनवॉश कर भगा ले जाने का आरोप
दीपिका के पति ने आरोप लगाया कि इरफ ान हैदर उसकी पत्नी का ब्रेन वॉश कर भगा ले गया है। इरफ ान ने उसे कुवैत ले जाकर वहां उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया है। इरफ ान ने अपना नाम और पता छिपाते हुए उसकी पत्नी को झांसे में ले लिया। शादीशुदा होते हुए भी आरोपी उसकी पत्नी को भगाकर ले गया है। वायरल फ ोटो देखकर उसे और परिवार के लोगों को इस बारे में पता चला। महिला के परिजनों और सर्व समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि दीपिका को भारत लाया जाए और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *