-चार महीने पहले डूंगरपुर कोतवाली में डॉक्टर ने दर्ज कराया था मुकदमा
जयपुर, 21 अगस्त (ब्यूरो): भारतीय पुलिस सेवा के एक अफसर के हनी ट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने महिला डॉक्टर के खिलाफ जवाहर सर्किल थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें आईपीएस ने महिला पर आरोप लगाया कि वह उसे हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए मांग रही है। इसके अलावा महिला चार महीने से ब्लैकमेल कर शादी का दबाव भी बना रही है। इन सबसे आहत होकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दी है।
हालांकि महिला डॉक्टर की तरफ से भी डूंगरपुर कोतवाली में आईपीएस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसकी जांच चल रही है। अब इसी मामले पर आईपीएस ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जवाहर सर्किल थाना के जांच अधिकारी एसआई मदरूप ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि आईपीएस राजेश कुमार वर्ष 2020 में डूंगरपुर में आरएएस प्रोबेशन पद पर कार्यरत थे। कोरोना महामारी के दौरान उनकी मुलाकात चिकित्सा विभाग में संविदा पर कार्यरत डॉक्टर से हुई। जो उस समय आरएएस की तैयारी भी कर रही थी। उसने नजदीकियां बढ़ा कर राजेश कुमार से दोस्ती कर ली। रुपए की जरूरत होने पर राजेश कुमार से 3 लाख रुपए उधार ले लिए। उसने रुपए कुछ समय बाद लौटा दिए। इस पर राजेश कुमार ने भरोसा कर लिया। डॉक्टर पहले से शादीशुदा थी। नौकरी पर रहते हुए राजेश कुमार आईएएस की तैयारी भी कर रहे थे। इसी दौरान वर्ष 2021 में राजेश कुमार का ट्रांसफर चाकसू हो गया। इसके बाद खुद की दवा लेने जयपुर आने की कहकर मिलने लगी। राजेश कुमार का सितंबर में आईपीएस पद पर चयन हो गया। यह बात जब डॉक्टर को पता चला तो उसने राजेश कुमार पर अपनी पत्नी को तलाक देने का दबाव बनाया। उसने राजेश कुमार से शादी के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मई 2023 में राजेश कुमार की उनके परिवार वालों ने सहमति से शादी कर दी। इसके बाद राजेश ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। शादी का पता लगने पर उसने फोन पर धमकाना शुरू कर दिया।’
इधर, डॉक्टर ने दबाव बनाया कि आईपीएस राजेश कुमार से शादी करने के लिए पति से तलाक ले लिया है। इसलिए वह भी अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करे। शादी नहीं करने पर उसने झूंठे केस में फंसाकर 50 लाख रुपए लेने की धमकी दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इससे पहले महिला डॉक्टर ने एक सप्ताह पहले डूंगरपुर कोतवाली थाने में तत्कालीन बिछीवाड़ा एसडीएम राजेश मीणा के खिलाफ दुष्कर्म व ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने का मुकदमा दर्ज कराया है। होम्योपैथिक डॉक्टर ने एसपी को डाक के जरिए रिपोर्ट भेजी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। महिला डॉक्टर का आरोप है कि आईपीएस राजेश मीणा जबरदस्ती पैरों से जूते उतरवता, कपड़े धुलवाता व घर से खाना बनवाकर मंगवाता, वाट्सएप पर अश्लील गानों के वीडियो भेजता था। डूंगरपुर जिले से ट्रांसफर होने के बाद भी नग्न फोटो वायरल करने की धमकी देकर जयपुर व दिल्ली की होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। महिला डॉक्टर के आत्महत्या की बात करने पर शादी का झांसा दिया।