जांच अधिकारी की एसपी से लिखित शिकायत, रुपए ऐंठने व अभद्रता के लगाए आरोप

Share:-

पहाड़ी, थाने के जांच अधिकारी और पुलिसकर्मी की डीग जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के समक्ष पेश होकर लिखित शिकायत सौंपी है,

जिला पुलिस अधीक्षक को विस्मिना निवासी कठोल द्वारा सौंपी शिकायत में बताया है कि करीब दो माह पूर्व पहाड़ी थाने में रिपोर्ट संख्या 251/2023 श्योराब बगेरह के विरुद्ध दर्ज कराई थी,जिसमे कोई कार्रवाई नहीं की गई,न ही गिरफ्तारी हुई,अनुसंधान अधिकारी अशोक मीणा व उसके साथी मुरारीलाल मीणा ने शिकायतकर्ता से 30 हजार ऐंठने के आरोप लगाए है,प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 247/2023 में से आपके नाम निकाल देंगे साथ ही तुम्हारे द्वारा दर्ज मामले में कानूनी कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेंगे
गुरुवार रात्रि को खसरा नंबर 4826 रकवा0.10 हैक्टेयर को श्योरब वगैरह ने जबरन लठ्ठ के बल पर जोत दिया,जब हमने जबरन खेत जोतने की शिकायत कंट्रोल रूम के नंबर पर दी तो अशोक मीणा द्वारा फोन पर हमसे अभद्रता से व्यवहार किया गया,जबकि जमीन हमारी है और दबंग लोग जांच अधिकारी से मिलीभगत कर जबरन कब्जा करना चाहते है ,शिकायतकर्ता ने उक्त मामले की जांच करा दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *