मुख्यमंत्री की सभा में आने का दिया निमंत्रण,कांग्रेस नेता होतम सिंह ने लोगों को बांटे पीले चावल

Share:-

धौलपुर। बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता होतम सिंह जाटव ने शुक्रवार को बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव सहेडी, नंदराम बाबा, कल्याणपुर, महाराजपुर, अमरूपुरा, देवीसिंह का पुरा, कोयला, रीछरी, गडरपुरा, बिसिनिगिरि बाबा, चिलाचौंद, आंगई सहित 3 दर्जन से अधिक गांवों में पहुंच कर 15 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आम सभा में शामिल होने के लिए लोगों को पीले चावल बांटकर निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि आम सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सभा को सफल बनाएं।

पीले चावल वितरण के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया, जगह जगह पर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान बसेड़ी विधानसभा के वरिष्ठ पार्षद ओमवीर सिंह चौधरी, विनोद कुमार शर्मा, सुरजीत गुर्जर, मुकेश कोली, नंदराम बाबा महंत गनेशीलाल, उम्मेदसिंह कोरीपुरा, राजेन्द्र, सुरेश, रामहेत, कैलाश, नत्थीलाल सरपंच, सुरगू, रमेश, रामखिलाडी, नरोत्तम पंडित, भोला पंडित रीछरी, बिजेन्द सिंह वरिष्ठ अध्यापक, रामबाबू, बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *