इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस आंशिक निरस्त

Share:-

कोटा 19 अप्रैल,रेल प्रशासन द्वारा तीसरी लाइन के साथ निशातपुरा यार्ड को चालू करने के लिए निशातपुरा यार्ड में दिनांक 20 अप्रैल से 06 मई 2023 तक प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते इस मार्ग से होकर जाने कई गाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद गाड़ियों की समयबद्धता में सुधार होगा, रेलगाड़ियों की गति में वृद्धि होगी, परिणामस्वरुप रेल यात्रियों का समय बचेगा।
गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 21.04.2023 से 02.05.2023 तक जोधपुर-कोटा-जोधपुर के मध्य चलेगी तथा कोटा-भोपाल-कोटा के मध्य निरस्त रहेगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा ने बताया कि विकास हेतु कार्य किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *