जयपुर। राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील और महासचिव मदन चौधरी ने बीमा कंपनियों द्वारा किसानों के साथ की जा रही ठगी को लेकर जाँच करने की मांग की। फसल बीमा कंपनियों द्वारा किसानों के साथ बेईमानी की जा रही है इस बारे में भाकियों की इकाई की टीम द्वारा किसानों के साथ की जा रही ठगी को उजागर किया। नागौर टीम का भी उन्होंने बहुत – बहुत आभार भी जताया। सभी किसानों को आगाह किया जाता है कि फ़सल बीमा कंपनियों की बेईमानी का बारीकी से ध्यान रखें। महासचिव मदन चौधरी ने बताया की फसलों का बीमा करने वाली इंश्योंरेंस कंपनी किसानों को क्लेम देने से बचने के लिए अब देस्तावेजो में हेरा फेरी करने में लगी है। हालांकि फसल ख़राब करने की सुचना देने व सर्वे के बावजूद किसानों को नाम मात्र का क्लेम देने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके है। लेकिन अब ऐसी हेरा फेरी सामने आई है जिसमें कंपनी के साथ साथ कृषि विभाग के कर्मचारियों की भूमिका पर भी मिलीभगत का का संदेह है। इस हेरा फेरी का भांडा फोड़ जाने – अनजानेे में खुद कंपनी के अधिकारियो ने किया है। राजस्थान जाट महासभा के महासचिव मदन चौधरी ने बताया की किसानों का बीमा करने के नाम पर कम्पनियां करोड़ो रूपए किसनो से वसूल तो लेते है पर किसानों की फसले खराब होने पर उनको क्लेम देने में हेराफेरी करती रहती है। उन्होंने कहा की अगर कंपनियों की ऐसे ही मनमर्जी चलती रही तो राजस्थान के जाट महासभा द्वारा किसनो के लिए आंदोलन भी किया जाएगा। मदन चौधरी ने बीमा कंपनियों के साथ साथ कृषि अधिकारियो व राजस्थान सरकार पर भी किसानों को ठगने का आरोप लगाया है।
2023-07-22