इग्नू के जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इग्नू के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर कर सकते हैं। यहां एडमिशन की आखिरी तारीख 30 जून है। इग्नू में बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ विभिन्न ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के 300 से अधिक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
एससी, एसटी के लिए आवेदन फ्री
एससी-एसटी स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन के लिए बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स में फ्री एडमिशन ले सकते हैं। फ्री एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के पैरेंट्स की इनकम ढाई लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्हें सिर्फ 300 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और 500 रुपये डेवलपमेंट फीस देना होगी।
आवेदन निरस्त करने पर वापिस होगी फीस
यदि छात्र एडमिशन के लिए आवेदन और फीस का भुगतान कर चुकने के बाद इसे निरस्त करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन फीस कटेगी। बाकी फीस वापस कर दी जाएगी। 30 जून के बाद अधिकतम 15 दिन के अंदर फीस वापस चाहते हैं तो 500 रुपये की अतिरिक्त कटौती होगी। जबकि 30 दिन के अंदर वापस चाहते हैं तो 1000 रुपये की अतिरिक्त कटौती होगी। 30 दिन के बाद फीस वापस नहीं होगी।