जोधपुर। प्रदेश सरकार राज्य में चिकित्सा सुविधाओं का निरंतर विकास कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर स्थित संक्रामक रोग संस्थान को उच्च स्तरीय अनुसंधान केन्द्र में विकसित करने के द्वितीय फेज में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
प्रस्ताव के अनुसार तीन करोड़ रुपए की लागत से संस्थान में प्रशासनिक खंड, नवीन सेन्ट्रल ड्रग स्टोर, पीडियाट्रिक क्यूबीकल हेतु सेन्ट्रल ऑक्सीजन पाइप लाइन तथा लिफ्ट का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही संस्थान में पीपीपी मोड पर 128 स्लाइस सीटी मशीन भी स्थापित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा बजट में इस केन्द्र को उच्च स्तरीय अनुसंधान केन्द्र में विकसित करने की घोषणा की गई थी, जिसकी क्रियान्विति में उक्त स्वीकृति प्रदान की गई है।
2023-10-08