राजस्थान निवेश के लिए ड्रीम आइडियल डेस्टिनेशन: पालीवाल

Share:-


जेआईए में निवेश योजनाओं पर संगोष्ठी आयोजित, विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी

जोधपुर। जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की महिला विंग द्वारा उद्यमियों के लिए निवेश योजनाओं पर एक संगोष्ठी का आयोजन एसोसिएशन के सभागार में किया गया।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता जिला उद्योग और वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक एसएल पालीवाल ने चलचित्र के माध्यम से बताया कि राजस्थान निवेश के लिए ड्रीम आइडियल डेस्टिनेशन है क्योकि राज्य सरकार द्वारा नये उद्योगों को प्रोत्साहित करने और निवेशकों को निवेश हेतु आमंत्रित करने के लिए कई हितकारी योजनाएं प्रारम्भ की गई है। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि स्वयं के उद्यम की स्थापना अथवा स्थापित उद्यम के विस्तार, विविधीकरण या आधुनिकीकरण हेतु कम लागत पर ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार के नवीन अवसरों का सृजन करने के लिए इस योजना की शुरूआत की कई है। इस योजना में 25 लाख तक के ऋण पर 8 प्रतिशत, 25 लाख से 5 करोड़ तक के ऋण पर 6 प्रतिशत और 5 करोड़ से 10 करोड़ तक के ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही उन्होनें डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के बारे मे बताते हुए कहा कि इस योजना में मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना से एक प्रतिशत अधिक ब्याज अनुदान देने की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन पोर्टल पर आजकर आवेदन कर सकते है। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में केपीएमजी के निदेशक हिमांशु सिक्का ने चलचित्र के माध्यम से बताया कि सरकार ने स्थानीय विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए पहले की वेयरहाउस रेगुलेशन में मैन्युफैक्चरिंग एंड अदर ऑपरेशन योजना को सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना के अनुरूप बनाने के लिए 1 अक्टूबर 2019 को अधिसूचित संशोधित एमओओडब्ल्यूआर, 2019 बनाकर एक नया प्रोत्साहन दिया गया है। केपीएमजी के प्रबंधक अरिहंत जैन ने भी उद्यमियों को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना- 2022 और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथि और पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। संगोष्ठी के प्रारम्भ में जेआईए अध्यक्ष एनके जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया। संगोष्ठी के प्रारम्भ में कार्यक्रम समन्वयक शिखा तातेर ने मंच का संचालन करते हुए मुख्य वक्ता केपीएमजी के निदेशक हिमांशु सिक्का एवं पूजा जैन ने केपीएमजी के प्रबंधक अरिहंत जैन का जीवन परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव ने संगोष्ठी में पधारे अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जेआईए पूर्व अध्यक्ष किशनलाल गर्ग, सहसचिव अनुराग लोहिया, कार्यकारिणी सदस्य अंकुर अग्रवाल, अरूण जैसलमेरिया, योगेश बिड़ला, एमके केसरी आदि उद्यमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *