ग्राम बिशनगढ़ में इंदिरा रसोई का हुआ ,₹8 में मिलेगा प्रति प्लेट खाना

Share:-

मनोहरपुर .ग्राम बिशनगढ़ में राज्य सरकार की योजना के तहत इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का शुभारंभ मंगलवार को शाहपुरा प्रधान मंजू शर्मा के मुख्य अतिथि व सरपंच रामनिवास यादव के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राहत पहुंचा रही है। सरपंच यादव ने बताया कि दो पारियों में 50 – 50 प्रति प्लेट खाना मिलेगा। जिसके लिए लाभार्थियों को ₹8 प्रति प्लेट की राशि का कूपन कटवाना पड़ेगा।
प्रहलाद यादव, बनवारी खातोदिया, कालूराम, धनवत यादव, रामकरण यादव, हनुमान यादव, महेश मीणा, बलराम जागिड ,रामजीलाल गोठवाल,
रामजीलाल टाटला सहित कई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *