अब आठ रुपये में भर पेट भोजन करेंगे ग्रामीणजन

Share:-

सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रास में इंदिरा गांधी ग्रामीण रसोई का शुभारंभ

ब्यावर, । ब्यावर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रास में इंदिरा गांधी ग्रामीण रसोई का शुभारंभ हुआ। राज्य सरकार की योजना में 8 रुपए में भरपेट भोजन का लाभ मिलेगा। इंदिरा गांधी ग्रामीण रसोई योजना का नारायण नाथ महाराज, जिला परिषद सदस्य रासासिंह रावत ने फीता काट कर विधिवत शुभारंभ किया। साथ ही इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर भोजन बनाने वाले ठेकेदार से रसोई संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिला परिषद सदस्य रासासिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई गई योजना से प्रत्येक गरीब आदमी को सस्ती दर पर भरपेट भोजन मिल सके। जितने भी लोग भोजन करना चाहे यहां पर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। भोजन करने वालों का टारगेट निर्धारित नहीं है कितनी भी मात्रा में लोग भोजन कर सकते हैं। इस मौके पर विकास अधिकार पंचायत समिति जैतारण भंवरलाल सिघाडिया, रास कांग्रेस मंडल अध्यक्ष भुंडाराम गुर्जर, रास सरपंच ज्योति महावार, ग्राम विकास अधिकारी रामसिवर विश्नोई, हरीकिशन गुर्जर, भाकरसिंह, जगदीश राम, विजय प्रकाश, महेन्द्र कुमार, कानाराम वैष्णव, रामदेव महावार, आदि उपस्थित रहे। इंदिरा ग्रामीण रसोई योजना में भोजन करने का समय सुबह 8:30 से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा तथा शाम को 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक यहां पर भोजन मिलेगा।
इंदिरा ग्रामीण रसोई योजना में जिस व्यक्ति को भोजन करना है उसको काउंटर से ₹8 में टोकन खरीदना होगा एक टोकन पर चार चपाती तथा सब्जी व आचार मिलेगा व्यक्ति को अधिक भोजन की जरूरत होने पर उसे टोकन और खरीदना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *