उदयपुर, 13 जून(ब्यूरो)। लखनऊ से मुम्बई जा रही इंडिगो फ्लाइट की उदयपुर में इमरजेंसी लैडिंग की जानकारी मिली है। मुम्बई पहुंचने के बाद उसके पायलट ने दो बार लैंडिंग के प्रयास किए लेकिन वह सफल नहीं रहा तब फ्लाइट को उदयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। यहां पहले प्रयास में उसे सफलता नहीं मिली और दूसरे प्रयास के बाद ही उतारा गया। मुम्बई जा रहे यात्री अभी तक इस फ्लाइट में बैठे हैं तथा उन्हें बताया गया कि साढ़े आठ बजे तक नए पायलट के आने के बाद उन्हें मुम्बई भेजा जाएगा।
इस फ्लाइट में बैठे डॉ.बी तिवारी ने बताया कि वह लखनऊ से मुम्बई के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 2441 से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर मुम्बई के लिए रवाना हुए थे। मुम्बई पहुंचने के बाद फ्लाइट के पायलट ने दो बार उसे रनवे पर उतारने का प्रयास किया लेकिन हर बार विफल रहा। उसके बाद उन्हें उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे लाया गया। यहां भी दूसरे प्रयास में पायलट विमान को उतारने में सफल रहा।
यात्री डरे, कहा—इस पायलट के साथ यात्रा नहीं करनी
विमान में लगभग चालीस यात्री सवार हैं। यात्रियों ने इस विमान को चलाने वाले पायलट के साथ यात्रा करने से इंकार कर दिया। उन्होंने दूसरे प्रशिक्षित पायलट भेजे जाने या दूसरे विमान भेजे जाने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक सभी यात्री विमान में हैं और दूसरे पायलट का इंतजार करने को कहा गया है। बताया गया कि उसके आने के बार दात साढ़े आठ बजे तक यह विमान मुम्बई के लिए रवाना हो पाएगा।
2023-06-13