ऑल्टो के -10 कार में ले जाई जा रही विदेशी शराब की 309 बोतलें जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार, गुजरात की अमीरगढ़ पुलिस ने की कारवाई

Share:-

आबूरोड, 11 अगस्त (ब्यूरो): अमीरगढ़ पुलिस द्वारा सिरोही पुलिस को चकमा देकर गुजरात सीमा में प्रवेश कर गई ऑल्टो के -10 कार में ले जाई विदेशी शराब की 309 बोतलें जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात पुलिस के अनुसार अमीरगढ़ थाना निरीक्षक एमआर बड़ौत की अगुवाई में टीम द्वारा अमीरगढ़ पोस्ट स्टेशन के किड़ोतर गांव के पास आबूरोड-पालनपुर हाईवे पर सरदार के ढाबे के सामने हाईवे रोड पर ऑल्टो के -10 कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें भारत में निर्मित विदेशी शराब की 309 बोतलें जब्त की गई।

पुलिस द्वारा इस मामले में मकान नंबर 37, बहमनी नगर सोसायटी, सिद्धपुर हाईवे पाटन निवासी परमवीरसिंह पुत्र गणपतसिंह चावड़ा, मकान नंबर15, वसुंधरा पार्क सोसायटी, अंबाजी निवासी अजीतसिंह पुत्र बलदेव राठौड़, रेस.हाउस नं. 03, जलाराम मंदिर, टेलीफोन एक्सचेंज के सामने, स्टर्लिंग पार्क सोसायटी निवासी पार्थ पुत्र संजयभाई चोकसी तथा मकान नंबर 40, जयवीर नगर सोसायटी, पुराना बस स्टेशन, थ्री रोड़, पाटन निवासी अनिकेतसिंह पुत्र प्रवीणसिंह परमार को गिरफ्तार किया गया है।

कार सहित जब्त की गई शराब की कीमत 137965 रुपए बताई गई है। गुजरात पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *