बदमाश पर 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज ।
नीमराना। शाहजहांपुर थाना पुलिस के द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान गुरुवार को एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली शाहजहांपुर हाईवे सांसेडी मोड़ के पास एक व्यक्ति अपाची बाइक पर बैठा है ।जिसके पास अवैध हथियार होने की पूरी संभावना है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौका स्थल पर पहुंचकर व्यक्ति से पूछताछ की तो उन्होंने घबराते हुए अपना नाम जयवीर 30 अमन सिंह राजपूत निवासी वार्ड नंबर 4 कंवर जी का मोहल्ला टंकी के पास बड़ोद थाना बहरोड जिला अलवर होना बताया ।पुलिस ने अपराधी की पेंट में तलाशी ली उस दौरान एक देसी कट्टा लोडर एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी ।बदमाश पर विभिन्न थानों में अलग.अलग मामलों में करीबन एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
2023-04-27