आईजेएसओ की इंडियन टीम में एलन के 4 स्टूडेंट्स

Share:-

– बैंकॉक में होने जा रहे 20वें आईजेएसओ में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले ओलंपियाड्स में लगातार अपनी श्रेष्ठता साबित कर रहे हैं। एलन स्टूडेंट्स में देश का नाम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विश्वपटल पर स्थापित कर रहे हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के चैयरमेन डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई), मुम्बई द्वारा 20वें इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजेएसओ) के ओरियंटेशन कम सलेक्शन कैम्प (ओसीएससी) के परिणाम जारी हो चुके हैं। जिसमें एलन के विद्यार्थियों ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है।

डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि परिणामों में घोषित की गई भारतीय विद्यार्थियों की टीम में छह में से चार स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं। जिसमें अर्चित भालोदिया, दिव्य अग्रवाल, महरूफ अहमद खान एवं रूद्र पेठानी शामिल हैं। ये सभी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम प्रोग्राम के स्टूडेंट्स हैं। आईजेएसओ की परीक्षा पांच चरणों में होती है। पहले चरण के बाद एलन से 72 स्टूडेंट्स का चयन दूसरे चरण आईएनजेएसओ के लिए हुआ था। दूसरे चरण के बाद पूरे देश से 36 स्टूडेंट्स का चयन तीसरे चरण ओसीएससी के लिए हुआ, जिसमें 31 विद्यार्थी एलन से थे। ओसीएससी कैम्प 20 मई से 2 जून तक एचबीसीएसई कैम्पस में आयोजित हुआ था। जिसमें लिखित, प्रायोगिक एवं तार्किक परीक्षण के आधार पर टॉप छह स्टूडेंट्स का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ, जिसमें चार एलन से हैं। ये स्टूडेंट्स बैंकॉक में 1 से 10 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहे 20वें आईजेएसओ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *