भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्स में वर्ष 2023 के लिए एडमिशन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की समय-सीमा आगे बढ़ा दी है। आईआईटी दिल्ली द्वारा इन कोर्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख छह अप्रैल, 2023 तक बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन और पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट iitd.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आईआईटी दिल्ली में पीजी और पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 मार्च 2023 को शुरू की गई थी। पहले आखिरी तारीख 30 मार्च, 2023 तक थी, जिसे अब छह अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। एडमिशन के लिए एग्जाम और इंटरव्यू 16 मई से 16 जून, 2023 के बीच आयोजित किए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन?
आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट iitd.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट पर उपलब्ध पीजी और पीएचडी एडमिशन लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अप्लाई नाउ का लिंक मिलेगा।
लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र भरें और जरूरी डिटेल्स अपलोड करें।
सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन जमा करें।
कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।