जयपुर, 30 मई। सीतापुरा स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे दो दिवसीय इंट्रा-स्कूल एमयूएन के आखिरी दिन विभिन्न सदस्यों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि आरएएस अधिकारी डॉक्टर मुकुट बिहारी जांगिड़ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए प्रतिनिधियों को दिए गए अवसर की सराहना की। इस मौके पर एमयूएन के अंतर्गत तीन समितियों के सदस्य मौजूद रहे। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू जयदीप ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधियों को विशेष प्रशंसा पत्र और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
2023-05-30