आईआईएमयू में देश के पहले ऑन कैम्पस समर प्रोग्राम की शुरूआत

Share:-

उदयपुर, 3 मई(ब्यूरो)। आईआईएम उदयपुर ने मैनेजमेंट में देश के पहले ऑन-कैंपस समर प्रोग्राम की शुरुआत की है। यह प्रोग्राम बिजनेस एनवायरनमेंट, इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और बिजनेस कम्युनिकेशन पर फोकस करते हुए मैनेजमेंट स्टडीज के जरूरी पहलुओं को कवर करेगा। इस तरह प्रतिभागियों को टीचिंग के केस मेथड के बारे में पता चलेगा। आईआईएम उदयपुर समर प्रोग्राम इन मैनेजमेंट – कार्यक्रम पूरा करने पर उन्हें भागीदारी का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस प्रोग्राम को मैनेजमेंट से संबंधित शिक्षा में अनुभवों से उपजे विजन को प्रदान करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इस तरह ग्रेजुएशन करने वाले और ग्रेजुएट छात्रों को यह तय करने में मदद मिलती है कि वे किस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहते हैं। प्रबंधन में ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के उद्घाटन बैच में भारत के विभिन्न क्षेत्रों के 24 छात्र शामिल हैं। इनमें 10 छात्राएं हैं। प्रोग्राम के चेयरपर्सन प्रो. राजेश अग्रवाल का दावा है कि आईआईएम उदयपुर भारत का एकमात्र प्रबंधन संस्थान है, जिसने एमबीए उम्मीदवारों के लिए दस दिवसीय ऑन-कैंपस समर प्रोग्राम इन मैनेजमेंट शुरू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *