नगरनिगम दक्षिण ने स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य करने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन भवन को सीज किया है। शहर के महावीरपुरम कॉलोनी में प्लॉट संख्या 248, 249 पर वासुदेव सामतानी की ओर से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इस निर्माण कार्य में स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण होने की शिकायत मिली, जिस पर नगर निगम दक्षिण के तकनीकी अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। मौका रिपोर्ट के अनुसार भूखंड मालिक ने स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण कार्य कराते हुए सैट बैक को भी कवर कर लिया। इस संबंध में पूर्व में भी भवन भूखंड मालिक को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। भूखंड मालिक की ओर से कोई भी जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर उपायुक्त दक्षिण ने उक्त बिल्डिंग को सीज करने के आदेश जारी किए। उपायुक्त के आदेश पर अतिक्रमण प्रभारी आशीष चांवरिया की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन बिल्डिंग को सीज किया और नोटिस चस्पा किया है। वहीं नगर निगम अतिक्रमण टीम ने बनाड क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही चारे की टाल को भी खाली करवाया और मौके पर मिले चारे को जब्त कर नांदड़ी गौशाला भिजवाने की कार्रवाई की गई।
2023-06-06