जोधपुर। स्थानीय नेहरू पार्क स्थित अंग्रेजी भाषा कौशल एवं व्यक्तित्व विकास संस्थान इंस्परिट इंस्ट्ीटयूट ऑफ कम्यूनिकेशन स्किल्स की ओर से संचालित स्पोकन इंग्लिश और पर्सनलिटी ग्रूमिंग के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें शब्द और संवाद की शक्ति के महत्व को बताया गया। इस दौरान संस्थान के विद्यार्थी अंकित राजपुरोहित जिया जैन, रिशा जैन, अक्षत भारती, हनी जैन, डॉ. सम्पूर्णानन्द, हर्षवर्धन राठौड़, नेहल मेहता, मनीषा जागिड़ एवं अन्य विद्यार्थियों ने प्रयोगात्मक एवं आत्म विश्वास से युक्त होकर अपने शब्दों के सही चयन एवं संवाद से सभी को प्रभावित किया।
संस्थान के संस्थापक एवं मोटीवेशनल स्पीकर श्रीकान्त गुप्ता ने विद्यार्थियों को संवाद करते शब्दों के चयन को किस प्रकार ध्यान रखना चाहिए के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमेशा सकारात्मक, समाधान युक्त, आदर सूचक शब्दों का उपयोग हमारे संवाद को बेहतरीन बनाता है एवं संवाद करते समय मुस्कराहट, आई कॉन्टैक्ट, एक्टिव बॉडी लैंग्वेज आपको इच्छानुरूप परिणाम दिलाने में सहायक होता है। सेंटर हैड नेहा गुप्ता ने बताया कि संस्थान की ओर से संचालित पर्सनलिटी ग्रूमिंग, स्पोकन इंग्लिश के विशेष रूप से डिजाइन किया गया स्पोकन इंग्लिश और पर्सनैलिटी ग्रूमिंग का बैच के साथ कामकाजी और घरेलु महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया कोर्स स्मार्ट इंग्लिश और बच्चों के लिए एडवांस स्टार किड कोर्स के नए बैच के रजिस्ट्ेशन शुरू किए हो चुके हैं।
2023-06-05