स्कूली बच्चों को आईफोन का लालच देकर कराता था नशा, लत पड़ने पर फोटो बनाकर करता था ब्लैकमेल

Share:-

बच्चों के साथ अनैतिक कृत्य भी करता, 40 से अधिक स्कूली बच्चों को बना चुका शिकार
उदयपुर, 12 सितम्बर(ब्यूरो): शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया जो स्कूली बच्चों को आईफोन का लालच देकर उन्हें नशा करता। नशे की लत पड़ने पर उनके साथ अनैतिक कृत्य भी करता। उनके कृत्य का फोटो लेकर उन्हें ब्लैकमेल करता। मजबूरी में बच्चे अपने घरों से पैसे चुराते तथा उसे देते रहते। पुलिस जब आरोपी के ठिकाने पर पहुंची तो वहां 14 साल का एक बच्चा मिला, जिसे उसने बंधक बनाकर रखा हुआ था और उसके साथ अनैतिक कृत्य भी करता था।
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाली जानकारी मिली। वह शैक्षणिक संस्थानों तथा स्कूलों के सामने सक्रिय रहता तथा अब तक 40 से अधिक बच्चों को नशे की लत लगा चुका। उन्होंने बताया कि सेक्टर 14 से गजेंद्र सिंह राठौड़ उर्फ गज्जू उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया, तब उसके घर से 14 साल का एक किशोर भी मिला, जिसे उसने बंधक बनाकर रखा हुआ था। बच्चे से पता चला कि उसने उसके साथ अनैतिक कृत्य भी किया तथा मोबाइल से उस कृत्य के फोटो भी लिए।

शिकार बच्चों को देता था टारगेट, नाम की जगह कोडवर्ड से पुकारता था

पुलिस मामले के जांच अधिकारी गोवर्धनविलास थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि वह शिकार बच्चों को नए बच्चे तलाशने के लिए टारगेट देता था। जब बच्चे उसके शिकार में फंस जाते तब उनके नाम की जगह कोडवर्ड से ही उनसे बात करता था। बच्चों से उनके घर से पैसें चुराने के लिए ओटीपी के जरिए मैसेज भेजता था।
आईफोन की लालच में फंस जाते बच्चे, बाद मे ले जाता उन्हें नाइट क्लब और बार ले जाकर कराता नशा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आईफोन के लालच में स्कूली बच्चे फंस जाते। उसने कुछ बच्चों को आईफोन भी दिए। बाद में उन्हें नाइट क्लब तथा बीयर बार तथा अन्य ऐसी जगह ले जाता, जहां नशा कराया जाता। नशे की लत लगने पर वह उनके नशे की हालत में अपने मोबाइल से फोटो खींच लेता। बाद में बच्चों को ब्लैकमेल करना शुरू कर देता। उनसे अनैतिक कृत्य करता था उन्हें घर से पैसा चुराकर लाने के लिए मजबूर करता।
स्कूल तथा कोचिंग संस्थानों के सामने सक्रिय रहकर तलाशता शिकार
पुलिस ने बताया कि आरोपी गजेंद्र सिंह स्कूल तथा कोचिंग संस्थानों के सामने सक्रिय रहता। वह बच्चों से पहले दोस्ती गांठता। उन्हें महंगे मोबाइल तथा आईफोन गिफ्ट देने का झांसा देता। जो बच्चे आईफोन लेकर झांसे आ जाते उन्हें बाद में नशे की लत लगाता। शुरू में ई सिगरेज पिलवाता और बाद में बीयर, शराब तथा अन्य नशे कराता था।
पिता की शिकायत पर पकड़ में आया
गोवर्धनविलास थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि गत 6 जनवरी को एक नाबालिग बच्चे के पिता ने गजेंद्रं सिंह के संंबंध में शिकायत की थी। जिसके बारे में पता लगाया तो खुलासा हुआ कि वह कई बच्चों को शिकार बना चुका। जिस पर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किया और मंगलवार को उसे दबोच लिया। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 342, 384, 323, 364 क और पोक्सो एक्ट की धारा 5, 6, 13 और 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि उसके खिलाफ शहर के भूपालपुरा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

बेरोजगार होने के बावजूद जीता लग्जरी लाइफ
पुलिस ने बताया कि आरोपी गजेंद्र सिंह बेरोजगार है लेकिन बच्चों के चुराए पैसों से वह लग्जरी लाइफ जीता। उससे कई आईफोन, लेपटॉप, बुलेट मोटरसाइकल और महंगी कार बरामद हुई।
माता—पिता और अभिभावकों से अपील, बच्चों का रखें ख्याल, बनाए रखें संवाद
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने कहा कि माता—पिता और अभिभावक अपने बच्चों से संवाद बनाए रखें। उनका ख्याल रखें। स्कूल तथा शैक्षणिक संस्थानों में वह किनसे मिलते हैं, यह भी ख्याल रखें। उनकी संगत को लेकर सतर्क रहें। यदि कोई असामाजिक तत्व बच्चों को परेशान कर रहा है तो उसके बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *