60 सेकंड में 231 रोटेशन पूरे किए
जोधपुर, 18 सितम्बर (ब्यूरो) : स्केटिंग के साथ कमर में रिंग डालकर हूला-हूप का प्रदर्शन करने में जोधपुर की 9 साल की प्रिशा नेगी ने वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। उसने चीन की 21 साल की प्रतिभागी का पहले बना रिकॉर्ड तोड़ा है। यह उपलब्धि गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुई है।
जोधपुर में चौपासनी रोड पर शाहीबाग पैलेस में रविवार की शाम प्रिशा का प्रदर्शन देखने दिल्ली से गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की टीम पहुंची। यहां प्रेशा का हौसला बढ़ाने के लिए उसके परिजन, रिश्तेदार और कई लोग मौजूद थे।
प्रिशा ने एक मिनट में स्केटिंग के साथ हूला-हूप के 231 रोटेशन पूरे किए तो आयोजन स्थल पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उसका हौसला बढ़ाया। स्केटिंग और हूला-हूप के साथ प्रिशा ने रूबिक क्यूब को भी रोटेट किया और पजल सॉल्व की।
चीन की खिलाड़ी का रिकॉर्ड 200 रोटेशन का था, प्रिशा ने इसे आसानी से तोड़ दिया। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की टीम ने प्रिशा को उसके रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया। बता दें कि जयपुर में 14, मई 2023 को जयपुर में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की टीम के सामने प्रिशा ने विश्व रिकॉर्ड का दावा किया था। रविवार को उसने अपना दावा टीम के सामने साबित किया। इसके बाद विश्व रिकॉर्ड की साइट से चीनी खिलाड़ी का नाम हटाकर प्रिशा का नाम दर्ज किया गया।
रिकॉर्ड बनाने के लिए उसे 1 मिनट में 200 से अधिक बार रिंग को रोटेट करना था। इसे टीम ने वेरिफाई और चेक किया। बाद में रिकॉर्ड को डिक्लेयर कर दिया।
प्रिशा जयपुर के मानसरोवर स्वेज फार्म इलाके रहती हैं। उसके पिता सुशील सिंह नेगी आईसीआईसीाई हाउसिंग फाइनेंस में राजस्थान हेड हैं और जयपुर में पोस्टेड हैं। प्रिशा की मां डॉ. प्रीति मालपानी हाउसमेकर हैं। प्रिशा और उसका छोटा भाई ध्रुवाह (5) जयपुर के जयश्री पेरिवाल स्कूल के छात्र हैं।
19 महीने की थी, तब की स्केट की मांग
सुशील और प्रीति ने बताया कि प्रिशा जब 19 महीने की थी तब उसने खिलौने लेने के स्थान पर स्केट मांगे थे। उसने टीवी पर एक शो में किसी को स्केटिंग करते देख यह डिमांड की थी। वह इतनी छोटी थी कि उसके पैर के साइज के स्केट नहीं मिले। तब सबसे छोटे साइज के स्केट खरीदकर उसे कॉटन से एडजस्ट कर प्रिशा की प्रैक्टिस शुरू कराई।
कोरोना काल में नाना ने बढ़ाया हौसला
2015 में जब प्रिशा 20 महीने की थी तब अजमेर में स्टेट लेवल का स्केटिंग कॉम्पिटिशन हुआ। तत्कालीन अजमेर कलेक्टर गौरव गोयल उस प्रोग्राम में मौजूद थे। इसके बाद कोरोना काल में अपने नाना रामप्रकाश मालपानी के प्रोत्साहन से अपने इस टैलेंट का रिकॉर्ड बनाने की ठानी।
2023-09-18