पुष्कर 22 सितंबर (ब्यूरो ) तीर्थ नगरी पुष्कर में सौ बेड के नवीन अस्पताल निर्माण के लिए जिला कलेक्टर ने तीस बीघा जमीन आवंटित कर दी है। मुख्यमंत्री द्वारा निमार्ण हेतु बजट की घोषणा के साथ निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा । इसके साथ ही राठौड़ ने अपने द्वारा किया गया वादा चुनाव से पूर्व पूरा कर मिशाल पेश की । पर्यटन विभाग के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के अथक प्रयास से नगर में अब सौ बेड का आधुनिक सुविधायुक्त अस्पताल का सपना पूरा होगा जिला कलेक्टर ने अजमेर बायपास रोड पर नेडलिया ग्राम के खसरा नंबर 364 की तीस बीघा भूमि सामुदायिक चिकित्सालय के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के नाम दर्ज कर निर्माण के रास्ते खोल दिए है । इस मौके पर सामाजिक नेता अरुण पाराशर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है की इसको जिला अस्पताल की श्रेणी में घोषित कर मेडिकल कॉलेज से अटैच किया जाऐ। राज्य सरकार ने नवीन अस्पताल के लिए कार्मिकों के पद की भी स्वीकृति प्रदान कर दी थी जिसमे से अधिकतर कार्मिकों ने अपना पद भार भी ग्रहण कर लिया है ।
2023-09-22