हनी ट्रैप फंसाकर रुपये ऐंठने वाली गैंग का किया पर्दाफाश,दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

Share:-

पीड़ित से पैसे लेते हुए गैंग की दो महिलाओं को गिरफ्तार

जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार को हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह गैंग लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर रुपए ऐठने का काम करती थी। थाना क्षेत्र से पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए हनीट्रैप गैंग की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जमवारामगढ़ वत्ताधिकारी ने बताया कि जमवारामगढ़ कस्बा निवासी राजेश कुमार अटल ने पुलिस को एक रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके पास किसी अनजान नंबर से फोन आया तो पहले तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। फोन रिसीव नहीं करने पर गैंग की सदस्य द्वारा उसे बार-बार फोन किया गया तो परिवादी ने फोन रिसीव कर लिया। हनी ट्रैप गैंग की महिला द्वारा परिवादी को बातों में फंसा कर दोस्ती कर ली। इसके बाद गैंग की महिलाओं द्वारा फोन करें 50 हजार की मांग की और नहीं देने पर बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद परिवादी ने थाने पहुंचकर सारा घटनाक्रम पुलिस को बताया। परिवादी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजीव पचार के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव और वित्ताधिकारी जमवारामगढ़ के निर्देशन में जमवारामगढ़ थाना प्रभारी द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने विशेष योजना बनाकर कॉल डिटेल का विश्लेषण और मुखबिर तंत्र को मजबूत कर जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि क्षेत्र में एक हनी ट्रैप गैंग सक्रिय है जो भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे रुपए एठती हैं। रुपए नहीं देने पर बलात्कार के झूठे मामले में फंसा ने की धमकी देते है। पुलिस ने लगातार मामले की जानकारी इकट्ठा कर हनी ट्रैप गैंग की दो सदस्य पिंकी पत्नी राधेश्याम उर्फ राजू बावरिया उम्र 30 साल निवासी सीलीसेड भगतपुरा थाना अकबरपुर जिला अलवर हाल निवासी शाहपुरा और कोमल पत्नी पूरण बावरिया उम्र 25 साल निवासी मजीपुरा श्यामपुरा थाना रायसर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हनी ट्रैप गैंग के सदस्य ग्रामीण इलाकों में पहले सॉफ्ट टारगेट चिन्हित करते हैं। उसके बाद टारगेट को प्रेम जाल में फंसाया जाता है। टारगेट को फसाने के लिए गैंग की एक महिला सदस्य पहले टारगेट से नजदीकियां बढ़ाती है। फिर गैंग के दूसरे सदस्य टारगेट को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपए एठना शुरू कर देते हैं।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए बिछायापुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए बिछाया जाल-
पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़ित से हनी ट्रैप गैंग के सदस्यों से संपर्क करवाया और हनी ट्रैप गैंग की मांग के अनुसार पैसे देने के लिए कहा गया। इसके बाद हनी ट्रैप गैंग के सदस्यों ने परिवादी को शाहपुरा टोल से पहले पुलिया के पास मिलने के लिए कहा। पुलिस ने परिवादी को 50 देकर मौके पर भेजा। इस दौरान हनी ट्रैप गैंग की सदस्यों को पकड़ने के लिए आसपास पुलिस के जवानों को तैनात किया गया । कुछ देर बाद हनी ट्रैप गैंग की 2 सदस्य परिवादी से पैसे लेने के लिए पहुंची तो पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
इनका कहना- हनी ट्रैप गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है क्षेत्र में ऐसे और भी कोई मामले हो सकते हैं इसके लिए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *