होम वोटिंग का दौर खत्म, अब नहीं कर पाएंगे अपने मताधिकार का उपयोग

Share:-

-विराटनगर, जमवारामगढ़ व बस्सी में 100 परसेंट वोटिंग

जयपुर, 21 नवंबर (विशेष संवाददाता) : प्रदेश में पहली बार बुजुर्ग एवं दिव्यांग के लिए शुरू की गई होम वोटिंग का दौर अब खत्म हो गया। जिले की 19 विधानसभा सीटों पर करीब 7 हजार 50 वोटर्स ने घर बैठे वोटिंग की। इनमें करीब 80-85 ऐसे भी वोटर्स थे जिनके घर टीम दो बार पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले। अब होम वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाएंगे ना ही अब वह वोट देंगे। जिले में करीब 95 ऐसे भी वोर्टर्स रहे जो वोट डालने के पहले ही स्वर्गवासी हो गए। 19 में से 3 विधानसभा में 100 परसेंट वोटिंग हुई।

जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले की 19 सीटों पर होम वोटिंग के लिए कुल 7 हजार 230 वोटर्स ने फॉर्म 12 डी भरकर दिया था। 4 नवंबर तक मिले इन आवेदनों के बाद सूची तैयार करके होम वोटिंग के लिए टीमें भेजी गई। 14 से 19 नवंबर तक पहले चरण में घर-घर पहुंची टीमों ने 6 हजार 970 मतदाताओं से वोट डलवाए। इस दौरान 169 वोटर्स अनुपस्थित रहे। इन गैर मौजूद वोटर्स के घर दूसरे राउंड में कल टीमें भेजी गई। इसमें से 80 ही वोट कर सके। जबकि 4 वोटर्स की डेथ हो चुकी थी। वहीं, 85 वोटर्स ऐसे थे, जो दूसरी बार भी घर पर अनुपस्थित मिले। अब इन लोगों के लिए 25 नवंबर को पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने का विकल्प भी नहीं रहा। सर्वविदित है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने इस बार 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं की समस्या को देखते हुए होम वोटिंग का विकल्प देने का निर्णय किया था। जयपुर की 19 में से 3 विधानसभा विराटनगर, जमवारामगढ़ और बस्सी ऐसी रही, जहां होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले सभी वोटर्स ने वोट किए। हालांकि इनमें से 6 वोटर्स ऐसे रहे, जिनकी वोट डालने से पहले डेथ हो गई थी। इसके कारण इनका वोट नहीं डल सका। विराटनगर में 230 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना था। इसमें से 4 की डेथ हो गई, जबकि 226 ने वोट डाले। इसी तरह बस्सी विधानसभा में 253 वोटर्स ने होम वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें से 252 ने वोटिंग की, जबकि एक वोटर की डेथ हो गई। जमवारामगढ़ विधानसभा में 246 ने होम वोटिंग की इच्छा जताई थी, इनमें से 245 ने वोट डाले, जबकि एक की डेथ हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *