जयपुर, 18 नवंबर (विशेष संवाददाता) : प्रदेश में पहली बार बुजुर्ग एवं दिव्यांग के लिए शुरू हुई होम वोटिंग का आज रविवार को आखिरी दिन है। अभी तक होम वोटिंग का काम करीब 86 परसेंट हो चुका है। प्रदेश में करीब 63 हजार लोगों ने होम वोटिंग का विकल्प चुना था। इसमें से करीब 90 परसेंट से अधिक वोटिंग का काम पूरा भी हो चुका है। इस प्रक्रिया का रविवार को अंतिम दिन है। जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर करीब 85 परसेंट मतदान हुआ है। यहां करीब 7 हजार वोटर हैं। सर्वविदित हैं कि चुनाव आयोग ने पहली बार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 फीसदी अति दिव्यांगों को यह सुविधा दी है। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के अनुसार आज होम वोटिंग का आखिरी दिन है और इस दिन शत प्रतिशत वोटिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा।
2023-11-19