इस साल 15 अगस्त के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में सस्ते होम लोन वाली स्कीम की बात कही थी। यह स्कीम उनलोगों के लिए होगी, जिनके पास टाउन में अपना मकान नहीं है। सरकार की इस स्कीम के जरीय लोगों के घर का सपना पूरा होगा। यह स्कीम इसी महीने लॉन्च होने वाली है। इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि शहरों में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों को होम लोन पर ब्याज में बड़ी राहत देने वाली योजना सितंबर 2023 में लॉन्च कर दी जाएगी।
25 लाख लोगों को मिल सकेगा लाभ
इस स्कीम के बारे में बात करते हुए केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि इस योजना का प्रारूप कैसा होगा इस बारे में सारा निर्णय लिया जा चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लाभार्थियों के लोन अकाउंट में पहले ही ब्याज में छूट का लाभ क्रेडिट कर दिया जाएगा। बता दें कि इस स्कीम का प्रस्ताव फ़िलहाल 2028 तक के लिए ही है।
जल्द ही इस स्कीम के प्रस्ताव को कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। ऐसे में सरकार इस महीने अगर इस स्कीम को लागू कर देती है तो शहर में रहने वाले करीब उन 25 लाख लोगों का सपना पूरा हो जाएगा, जो अपना घर खरीदना चाहते हैं। सरकार इस योजना पर 60 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।