जयपुर, 18 सितंबर (ब्यूरो): जयपुर में गणेश चतुर्थी पर्व पर मंगलवार को अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस साल कलेक्टर पावर का ये दूसरा अवकाश है। इससे पहले शीतला अष्टमी के दिन भी कलेक्टर ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए स्थानीय अवकाश जारी किया था। वहीं, इस अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि सरकार की ओर से हर जिले के कलेक्टर को दो अवकाश स्थानीय स्तर पर करने के अधिकार है। जयपुर में अधिकांश छुट्टियां पोंगल यानि मकर संक्रांति और शीतला अष्टमी के दिन जारी की जाती हैं। इस साल मकर संक्रांति पर शनिवार होने के कारण अवकाश है। ऐसे में कलेक्टर ने इस बार गणेश चतुर्थी पर अवकाश घोषित कर दिया।
2023-09-18