दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे के टोल बूथ पर हुआ हादसा
टोल बूथ के अंदर मौजूद कार्मिक बाल-बाल बचा
सीसीटीवी में कैद हुई घटना, अचानक हुई घटना से सहम गया बूथ पर बैठा कार्मिक
दौसा, 14 अक्टूबर : दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर दौसा में एक बस ने टोल बूथ को टक्कर मार दी जिससे टोल बूथ डैमेज हो गया वहीं बूथ के अंदर बैठा कर्मचारी भी बाल बाल बच गया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद हुआ है, दरअसल सुबह करीब 4 बजे दिल्ली से एक निजी बस जयपुर जा रही थी इसी दौरान दौसा में भांडारेज इंटरचेंज पर यह बस टोल क्रॉस कर रही थी। इसी बस का पिछला हिस्सा टोल बूथ के टच हो गया जिससे टोल बूथ धराशाई हो गया बताया जा रहा है कि बस के पिछले हिस्से पर लगी सीढ़ियां बाहर निकली हुई थी जिसके कारण यह घटना हुआ हुई। हालांकि इस हादसे में टोल बूथ के अंदर बैठे कर्मचारियों को हल्की चोट आई है लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बाल बाल बच गई।