हिट एंड रन के प्रकरण में अज्ञात वाहन को ट्रेस कर आरोपी गिरफ्तार,आरोपी से दुर्घटनाकारित वाहन कार जब्त

Share:-


सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी विश्लेषण से हिट एंड रन के प्रकरण का किया खुलासा
नोखा हिट एंड रन के प्रकरण में अज्ञात वाहन को ट्रेस कर आरोपी गिरफ्तार किया । थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि गोरधनराम पुत्र रामेश्वरलाल निवासी रोड़ा द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि दिनांक 08.01.2023 को मेरे पिता रामेश्वरलाल पांचू रोड नोखा बाइपास पुल 300 मी. नागौर की तरफ रोड से किनारे पैदल चल रहे थे इतने में अचानक एक अज्ञात छोटी गाडी के ड्राईवर ने तेज गति व लापरवाही से गाडी को लहराते हुए मेरे पिता को टक्कर मार दी, जिससे मेरे पिता की मौत हो गई। वगैरा वगैरा पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के घटनास्थल के आस पास हाईवे पर स्थित विभिन्न होटल, दुकानों व टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों के फुटैज का गहन विश्लेषण किया गया। सीसीटीवी फुटैज व तकनीकी विश्लेषण से हिट एंड रन के प्रकरण में अज्ञात वाहन टाटा नेक्सोन कार की पहचान कर प्रकरण की वारदात को ट्रेस आउट कर वाहन जब्त किया जाकर आरोपी 1. पंकज शर्मा पुत्र सुरेन्द्र कुमार शर्मा उम्र 36 साल निवासी म नं. 39 गली नं. 02 बंसती चौक वास्तुनगर श्रीगंगागनर को गिरफ्तार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *