उदयपुर, 8 मई(ब्यूरो)। माण्डवा थाना पुलिस पर पिछले दिनों हमला कर हथियारों की लूट के मामले में उदयपुर जिला पुलिस ने सोमवार को हार्डकोर अपराधी हिस्ट्रीशीटर रणिया गैंग के एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ लूट और डकैती के आठ मामले दर्ज हैं। इससे पुलिस रणिया गैंग के दो साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि रणिया और उसके हिस्ट्रीशीटर बेटे खातरू की तलाश अभी जारी है।
कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह चुंडावत के अनुसार जिला स्पेशल की टीम ने हिस्ट्रीशीटर रणिया बुंबरिया के गिरोह में शामिल आड़ावेला निवासी करमा पुत्र नारिया को देलवाड़ा-गुजरात जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। इस तरह पुलिस रणिया गैंग के तीन प्रमुख साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने तीन दिन पहले सिरोही बॉर्डर के जंगलों से कूकावास निवासी मुकेश उर्फ टीता को, जबकि 2 मई को गैंग के मुख्य सरगने सरवन पुत्र समाराम बुंबरिया को गिरफ्तार किया था।
राजस्थान और गुजरात में 10 टीमें दे रही हैं दबिश
उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा का कहना है कि लूट, डकैती के 55 से अधिक मामलों में लिप्त हार्डकोर अपराधी रणिया और उसके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस उदयपुर, सिरोही आसपास जिलों के अलावा गुजरात बोर्डर के जंगलों में सर्च अभियान चलाए हुए है। उन्होंने ताया कि रणिया गैंग में शामिल अपराधी पारम्परिक हथियार इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे में पुलिस उस हिसाब से ध्यान रखते हुए इन्हें पकड़ने की योजना बना रही है।
एसएचओ सहित 7 पुलिसकर्मियों पर किया था हमला
ज्ञातव्य रहे कि रणिया गैंग और गिरोह के सदस्यों ने गत 28 अप्रेल को माण्डवा के थानाधिकारी उत्तमसिंह तथा पुलिस टीम पर उस समय घेरकर हमला कर दिया, जब वह रणिया और उसके हिस्ट्रीशीटर बेटे खातरू को पकड़ने उसके गांव पहुंचे थे। बदमाशों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए और फायरिंग की, जिसमें थानाधिकारी उत्तम सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। हमलावर पुलिस से हथियार छीनकर ले भागे थे।
2023-05-08