पावटा, 02 मई,
प्रागपुरा पुलिस ने थाने में दर्ज प्रकरण में कार्यवाही करते हुए वांछित हिस्ट्रीशीटर सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि 30 मई को हजारीलाल मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाते हुए बताया कि अमित बगैरहा ने सुभाष मीणा के साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों के साथ अपमानित करते हुए फरार हो गए। प्रागपुरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटना में वांछित आरोपी अमित सिंह पुत्र अशोक सिंह, मनोज सिंह पुत्र अशोक सिंह, अशोक सिंह पुत्र सुल्तान सिंह निवासियान बेरी थाना प्रागपुरा व देशराज सिंह पुत्र अभय सिंह निवासी बुटेरी थाना बानसूर को त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।
2023-06-02