जयपुर : नौ माह की सजा के खिलाफ 19 साल चली अपील, हाईकोर्ट ने इसी आधार पर सजा कम की

Share:-


जयपुर, 19 अक्टूबर। राजस्थान हाईकोर्ट ने लापरवाही से वाहन चलाने के दौरान हुई दुर्घटना में मौत के मामले में 19 साल से लंबित आपराधिक अपील का निस्तारण कर दिया है। निचली अदालत ने अभियुक्त को नौ माह की सजा सुनाई थी। अदालत ने कहा कि वे निचली अदालतों की ओर से दिए गए आदेश में हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं, लेकिन मामला काफी पुराना हो चुका है और इस दौरान याचिकाकर्ता लंबी मुकदमेबाजी का दर्द झेल चुका है। इसलिए उसकी सजा को पूर्व में भुगती गई सजा की अवधि तक कम किया जा रहा है। जस्टिस बिरेन्द्र कुमार की एकलपीठ ने यह आदेश सेडू राम की ओर से दायर आपराधिक याचिका का निस्तारण करते हुए दिए।
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता प्रवीण बलवदा ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता के खिलाफ झुंझुनूं के उदयपुरवाटी थाने में वर्ष 1994 में रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि उसने सडक़ पर लापरवाही और उपेक्षा के साथ गाडी चलाते हुए साइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मागी। जिसके चलते साइकिल सवार की मौत हो गई। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए, 279 और धारा 337 के तहत एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को लेकर निचली अदालत में आरोप पत्र पेश कर दिया। जिस पर कई सालों तक सुनवाई के बाद 12 नवंबर 2003 को निचली अदालत ने याचिकाकर्ता अभियुक्त को दोषी मानते हुए नौ माह की सजा सुनाते हुए पांच सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया। वहीं जुर्माना अदा नहीं करने पर पन्द्रह दिन अतिरिक्त जेल में बिताने की सजा दी गई। इस आदेश को सत्र न्यायाधीश में चुनौती दी गई, लेकिन सत्र न्यायालय ने भी 16 जनवरी, 2004 को अपील को निरस्त करते हुए निचली अदालत की ओर से दी गई सजा को बरकरार रखा। इन दोनों आदेशों को हाईकोर्ट में आपराधिक याचिका पेश कर वर्ष 2004 में ही चुनौती दी गई। जिस पर अदालत ने याचिकाकर्ता को मिली सजा को भुगती हुई सजा तक सीमित करते हुए याचिका का निस्तारण कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *