हनुमान बेनीवाल का पायलट पर जुबानी हमला, वसुंधरा ने छुड़वाया था जेल से, उनका कोई वजूद नहीं

Share:-

उदयपुर, 13 सितम्बर(ब्यूरो): आएलपी सुप्रीमो एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस नेता तथा पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा कि पायलट का खुद का कोई वजून नहीं। लोग उनके पिता की वजह से उन्हें पहचानते हैं। एक समय ऐसा भी आया था, जब वसुंधरा राजे ने उन्हें जेल से छुड़वाया था।
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल उदयपुर के दौरे पर थे और इस दौरान छ़़ात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, सचिन पायलट जवानों की बात किया करते थे, लेकिन वह कहां हैं, किसी को पता नहीं। कांग्रेस में भले ही खड़गे मुखिया हो, लेकिन राहुल गांधी आज भी सुप्रीमो हैं। जो राहुल और खड़गे चाहेंगे, वही कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का दावेदार होगा। सचिन का कोई वजूद नहीं।

गुर्जर आंदोलन के दौरान कुछ लोग सचिन पायलट के पास पहुंचे और आंदोलन में भाग लेने को कहा। जब वह आंदोलन में भाग लेने पहुंचे तब अन्य आंदोलनकारियों के साथ उन्हें भी पकड़ लिया गया। जब जेल में मच्छर काटने लगे तब उन्हें वसुंधरा राजे ने फोन कर बाहर निकलवाया।
उन्होंने कहा कि 19 विधायकों के साथ सचिन मानेसर गए थे, लेकिन बाद में फिर अशोक गहलोत के साथ आकर बैठ गए। इस पर पायलट को शर्म आनी चाहिए। यदि उनमें स्वाभिमान होता तो वह दिखाते कि उनमें कितना दम है और वह जनता से कितने जुड़े हुए हैं। इसके विपरीत उन्होंने कायरों का रास्ता चुना और आज कांग्रेस में उनकी स्थित सभी के सामने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *