हैंडलूम डवलमेंट कॉर्पोरेशन का राजसिको में होगा विलय, राजस्थान लघु उद्योग निगम बोर्ड की 369वीं बैठक आयोजित

Share:-


जयपुर। राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) बोर्ड की 369वीं बैठक मंगलवार को उद्योग भवन में आयोजित की गई। राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस बोर्ड मीटिंग में अनेक अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार के हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन और राजसिको लगभग एक समान कार्य कर रहे हैं। इन दोनों संस्थानों का विलय करने की भी बोर्ड ने स्वीकृति दे दी गई है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट के पास जायेगा और उसके अप्रूवल के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। आशा है कि आगामी 6 माह में दोनों संस्थान एक साथ हो जायेंगे। ओल्ड पेन्शन स्कीम मुख्यमंत्री की एक गेमचेंजर योजना है। आज की बैठक में बोर्ड द्वारा राजसिको के कर्मचारियों के लिए इस स्कीम को स्वीकार कर लिया गया है। जयपुर के एयरपोर्ट कार्गो कॉप्लेक्स में व्यापार को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में एमएसएमई टॉवर, यूनिटी मॉल एवं अन्य विस्तार की योजना बनाने की प्रक्रिया में गति लाने के लिए एक वर्किंग ग्रूप बनाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। इस वर्किंग ग्रूप में राजेश कुमार मीणा, नीरज कुमार मानसिंहका, अजय शर्मा, अरूण कुमार हसिजा एवं विमल कुमार जैन महाप्रबंधक को शामिल किया गया। राजसिको अध्यक्ष ने कहा कि निगम एमएसएमई सेक्टर की बढ़ोतरी के लिए निरन्तर प्रयासरत है। निगम सामाजिक सरोकार के प्रति सजग है तथा इस संबंध में सीएसआर कमिटी का गठन किया गया है जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में किये जाने वाले सामाजिक कार्यों के प्रस्तावों का मूल्यांकन कर, निगम के बोर्ड में अनुमोदन हेतु अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इस कमेटी के सदस्यों में राजीव अरोड़ा, डॉ मनीषा अरोड़ा तथा अजय शर्मा जोधपुर निदेशक सम्मिलित किये गए हैं। इस अवसर पर राजसिको प्रबंध निदेशक डॉ. मनीषा अरोड़ा, रीको प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार शर्मा, आरएफसी प्रबंध निदेशक राजेश कुमार मीणा, राजसिको निदेशक नीरज कुमार मानसिंहका के अलावा जोधपुर से राजसिको निदेशक अजय शर्मा, संयुक्त सचिव वित्त अरूण कुमार हसिजा तथा महाप्रबंधक, कम्पनी सचिव मुख्य लेखाधिकारी, विशेषाधिकारी सहित निगम अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *